28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बच्चों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्कूलों में विशेष तैयारी की गयी

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों में इसके लिए आवश्यक तैयारी की गयी है. राजधानी के अधिकांश निजी स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाया […]

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों में इसके लिए आवश्यक तैयारी की गयी है.

राजधानी के अधिकांश निजी स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाया जायेगा. सरकारी स्कूलों में भी टेलीविजन की व्यवस्था की गयी है. जिला व प्रखंड मुख्यालय में इसके लिए अलग से तैयारी की गयी है. जहां टेलीविजन की व्यवस्था नहीं होगी,वहां रेडियो के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाया जायेगा. प्रधानमंत्री दिन के 3 से 4.45 बजे तक बच्चों को संबोधित करेंगे.

आज उपवास पर रहेंगे शिक्षक : रांची. राज्य के इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति विद्यालय, मदरसा व संस्कृत विद्यालय के शिक्षक शिक्षक दिवस के मौके पर उपवास पर रहेंगे. शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में अपने परिवार के लोगों के साथ अपने स्कूल-कॉलेज के कार्यालय के समक्ष उपवास करेंगे. झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि मोरचा की मुख्य मांगों में अनुदान नियमावली में संशोधन की अनुशंसा को लागू करने, मदरसा व संस्कृत विद्यालय के अनुदान के लिए विज्ञप्ति जारी करने, इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय के शिक्षक को 20 हजार रुपये मानदेय देना, अनुदान राशि दोगुणा करना शामिल है. स्कूल-कॉलेजों में लगभग 30 हजार शिक्षक कार्यरत है. मोरचा ने 16 व 17 सितंबर को स्कूल-कॉलेजों में हड़ताल की घोषणा भी की है.

जहां संभव, वहीं होगा कार्यक्रम
राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव पूर्व में ही यह बात कह चुकी है कि राज्य के सभी स्कूलों में प्रधानमंत्री का संबोधन बच्चों को सुना पाना संभव नहीं हो पायेगा. जहां व्यवस्था व सुविधा होगी वहीं कार्यक्रम हो पायेगा. कार्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री की ओर से कोई दिशा- निर्देश नहीं जारी किये गये हैं. अधिकारियों के स्तर पर इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं.

राज्य के चार शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार
राज्य के चार शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. शिक्षकों को राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे. इनको पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये व सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा. चयनित शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघधारा जामताड़ा के सहायक शिक्षक सुनील कुमार बास्के, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुदुम कोलहाटोले रायडीह गुमला के सहायक शिक्षक अमित कुमार मेटे, राजकीयकृत ब्राहम्ण हाइस्कूल डाल्टनगंज पलामू के सहायक शिक्षक व्यास सिंह व संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय रांची की प्राचार्या सिस्टर सोसन बाड़ा शामिल हैं.

राज्य में शिक्षक सम्मान समारोह आज
शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए एक शिक्षक को 15 हजार व अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए दस हजार रुपये दिये जायेंगे. सम्मान समारोह दस बजे से झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में होगा. उल्लेखनीय है कि राशि की निकासी नहीं होने के कारण राज्य के 12 जिले के शिक्षक पुरस्कृत होने से वंचित रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें