रांची: राजधानी की लाइफ लाइन मानी जानेवाली सिटी बसों का परिचालन सोमवार को ठप रहा. बसों को डीजल नहीं मिलने से यह स्थिति रही. इन बसों में बिरसा चौक स्थित जिस पंप से तेल भरवाया जाता था, वहां पर बकाया भुगतान के लिए कहा गया. बकाया दिये बिना तेल नहीं देने की बात कही गयी.
बसों का परिचालन नहीं होने से कांटाटोली चौक, लालपुर चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक, धुर्वा आदि स्थलों पर लोग सिटी बसों का इंतजार करते देखते गये. बसों का परिचालन कर रहे आस्क सिक्यूरिटी के संचालक धनंजय सिंह ने कहा कि अगर तेल नहीं मिला, तो मंगलवार को भी बसों का परिचालन बंद रहेगा.
आश्वासन मिला, राशि नहीं मिली
सिटी बसों का परिचालन बेहतर तरीके से हो इसके लिए एक माह पूर्व ही जेटीडीसी प्रबंधन ने सरकार से बसों के मेंटनेंस के लिए 1.62 करोड़ राशि की मांग की थी. नगर विकास सचिव ने आश्वासन दिया था कि बसों की मेंटेनेंस के लिए उन्हें जल्द ही 1.69 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. परंतु एक माह व्यतीत होने के बावजूद राशि नहीं मिली है.
निगम का परिचालन से इनकार
बसों के परिचालन के लिए नगर निगम भी इच्छुक नहीं है. अधिकांश बसें खटारा हालत में हैं. निगम सीइओ मनोज कुमार के अनुसार अगर जेटीडीसी बसों की मरम्मत करा कर देता है तो निगम इसके संचालन को तैयार है.
मैनपावर की कमी है
सिटी बसों का परिचालन अब जेटीडीसी नहीं कर सकता है. जेटीडीसी के पास मैनपावर की गंभीर कमी है. अत: नगर निगम अपने हाथों में सिटी बसों का परिचालन लें. पेट्रोल पंप के पास कुछ बकाया है. उसका भुगतान हम कर देंगे. परंतु बसों का परिचालन अब नगर निगम करे.
सुनील कुमार
जेटीडीसी के एमडी