रांची: रविवार की रात से झारखंड के लगभग सभी जिलों में लो प्रेसर (निमA दबाव) बना हुआ है. यह दक्षिण ओडिशा और मध्य प्रदेश के बीच में केंद्रित है. इसके असर से राजधानी में रविवार की रात से सोमवार देर शाम तक करीब 45 मिमी बारिश हुई. सोमवार को दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही. इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर बहुत कम हो गया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेसि कम है.
आनेवाले 48 घंटों में बारिश होने की उम्मीद
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे तक इसी तरह मौसम बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. झारखंड और ओडिशा के ऊपर समुद्र तल से 6.6 किलोमीटर तक वायुमंडलीय चक्रण (सरकुलेशन) बना हुआ है. इस कारण राज्य में काफी नीचे तक बादल का असर है. इसी दबाव के कारण बारिश हो रही है.
लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी
दो दिनों से लगातार बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. इधर, पीटीपीएस से उत्पादन में गिरावट आयी है. इससे राज्य भर में 250 मेगावाट की लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी. डीवीसी कमांड एरिया हजारीबाग, रामगढ, कोडरमा, चतरा, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में हर दिन पांच से छह घंटे की बिजली कटौती चल रही है.
250 मेगावाट की लोड शेडिंग
पीटीपीएस की यूनिट छह से केवल 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है. दूसरी ओर आधुनिक थर्मल का उत्पादन भी पिछले चार दिनों से ठप है. जिसके चलते 122 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही है. तेनुघाट की एक यूनिट से 165 मेगावाट उत्पादन हुआ. सिकिदरी की एक यूनिट को चालू किया गया है. इससे शाम को 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ. वहीं कैप्टिव पावर प्लांट से 33 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ. राज्य का अपना उत्पादन कुल 273 मेगावाट रहा. सेंट्रल पूल से 470 मेगावाट बिजली लेकर रांची, जमशेदपुर, दुमका, देवघर में आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया गया है. इसके बावजूद राज्य में एक हजार मेगावाट की जगह केवल 743 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी. राज्य में लगभग 250 मेगावाट की लोड शेडिंग की जा रही थी. जिसके चलते चाईबासा, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, सिमडेगा और खूंटी में 12 से 13 घंटे ही बिजली की आपूर्ति की गयी.
घंटों बिजली बाधित
रांची के रातू टाउन फीडर ब्रेक डाउन हो जाने की वजह से पिस्का मोड़, देवी मंडप, दयाल नगर, रातू रोड और आसपास के इलाकों में सुबह तीन बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली गुल रही. रातू से ही जुड़े रातू चट्टी के न्यू पिर्रा इलाके में पूरे दिन बिजली गुल रही. इस बावत विभाग के एसडीओ ने कहा कि लोकल फॉल्ट रहने की वजह से आपूर्ति बाधित हुई, एआइआर फीडर से भी सुबह तीन बजे से दिन के 12 बजे तक बिजली नहीं थी. आइटीआइ फीडर से ब्रेक डाउन की वजह से तीन घंटे तक बिजली गुल रही.