28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों को साजिश के तहत नक्सली कहा जाता है, पता नहीं शायद हम भी किसी दिन बंदूक ढोते नजर आयें

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन हमारी आत्मा है. केंद्र सरकार औद्योगिकीकरण के नाम पर इस आत्मा को मारने का प्रयास कर रही है. ऐसा नहीं है कि खनिज संपदा नहीं निकलेगा, तो विकास नहीं होगा. खनिज संपदा ऐसा शस्त बन गया है, जिसका वार हमारे ऊपर ही किये […]

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन हमारी आत्मा है. केंद्र सरकार औद्योगिकीकरण के नाम पर इस आत्मा को मारने का प्रयास कर रही है.

ऐसा नहीं है कि खनिज संपदा नहीं निकलेगा, तो विकास नहीं होगा. खनिज संपदा ऐसा शस्त बन गया है, जिसका वार हमारे ऊपर ही किये जाने की तैयारी है. जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए आगे आनेवाले आदिवासियों को गलत परंपरा और षड्यंत्र के तहत नक्सली करार दे दिया जाता है. यही हालत रहा, तो वह दिन दूर नहीं, जब हर आदिवासी नक्सली के रूप में नजर आयेगा. पता नहीं शायद हम भी किसी दिन किसी जगह पर बंदूक ढोते नजर आयें. मुख्यमंत्री सोमवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में झामुमो के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

बौद्धिक लड़ाई की जरूरत: शिबू
झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने कहा : अलग राज्य के लिए शारीरिक लड़ाई लड़नी पड़ती थी. अब बौद्धिक लड़ाई लड़नी होगी. मजबूती से सरकार बने, इसके लिए राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी. कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एकता दिखानी होगी.

गलत शक्तियों से सावधान रहें
मुख्यमंत्री ने कहा : इस बार जादूगरों का चुनाव दिखेगा. दिखेगा कुछ, होगा कुछ. भाई-भाई, पति-पत्नी में विद्वेष पैदा करने, जात-धर्म को लेकर झगड़ा और समाज को खंडित करने का काम कुछ शक्तियां करेंगी. ऐसे दलों से सावधान रहना होगा. संताल झामुमो के लिए ऐतिहासिक स्थल है. दुमका लोकसभा और विधानसभा पर ऐसी ताकतों की विशेष नजर है. जो जितनी रफ्तार से यहां आयेगा, उतनी रफ्तार से ही वापस जायेगा.

हांफ रहा है केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा : हमारे खेतों के नीचे कोयला-लोहा है. सेटेलाइट से दिल्ली और अमेरिका में बैठे लोग यह जान जाते हैं. आदिवासी को अगर एक बार उसकी जमीन से हटाया गया, तो उसकी कहानी खत्म हो जायेगी. देश की विकास दर आठ से 10 फीसदी करने में केंद्र के लोग हांफ रहे हैं. वहीं झारखंड में पूंजीपतियों की विकास दर दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. यहां के आदिवासियों को यह समझना होगा.

पुलिस में आधी महिलाएं होंगी
उन्होंने कहा : पांच साल के लिए हमें अवसर मिला, तो पुलिस में आधी बहाली महिलाओं की होगी. गरीबों को पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं होगी. राज्य को कोई देनेवाला नहीं था. झामुमो ने छीन कर राज्य लिया. सत्ता भी कोई देनेवाला नहीं था. गुरुजी (शिबू सोरेन) केंद्र में मंत्री बने, तो कुरसी से उतारने का ही प्रयास होता रहा, इसलिए उन्होंने राज्य की कुरसी छीन ली. 14 साल बनाम एक साल इतिहास बनेगा. कार्यकर्ताओं को राजनीतिक चेतना के साथ काम करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें