22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर व सर्वश्रेष्ठ स्कूल-कॉलेज होंगे पुरस्कृत

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह दो सितंबर को आयोजित होगा. इसमें वर्ष 2014 के मैट्रिक, इंटर, मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल कोर्स के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे. राज्य के फस्र्ट टॉपर को स्वर्ण, पांच को रजत व चार को कांस्य पदक मिलेंगे. इसके अलावा क्रमश: पांच हजार, चार हजार […]

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह दो सितंबर को आयोजित होगा. इसमें वर्ष 2014 के मैट्रिक, इंटर, मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल कोर्स के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे.

राज्य के फस्र्ट टॉपर को स्वर्ण, पांच को रजत व चार को कांस्य पदक मिलेंगे. इसके अलावा क्रमश: पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपये का चेक भी दिया जायेगा. समारोह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

सम्मान समारोह को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने टॉपरों के नाम जारी कर दिये हैं. मैट्रिक व इंटर के टॉपरों के नाम पहले ही जारी कर दिये गये थे. जैक ने मदरसा, मध्यमा, इंटर वोकेशनल परीक्षा के साथ-साथ मैट्रिक व इंटर परीक्षा में एससी-एसटी टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम भी जारी किये हैं. कार्यक्रम 11 बजे से जैक सभागार में होगा. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव होंगी. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी व राज्य भर के विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे.

नेतरहाट को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार
मैट्रिक परीक्षा-2014 में बेहतर रिजल्ट के लिए नेतरहाट आवासीय विद्यालय को बेस्ट स्कूल चुना गया है. समारोह में विद्यालय के प्राचार्य को बेस्ट स्कूल का अवार्ड दिया जायेगा.

उसरुलाइन को सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय का पुरस्कार

उसरुलाइन इंटर कॉलेज रांची को वर्ष 2014 का उत्कृष्ट इंटर कॉलेज चुना गया है. समारोह में कॉलेज के प्राचार्य को बेस्ट इंटर कॉलेज का अवार्ड दिया जायेगा.

रामगढ व गिरिडीह बने श्रेष्ठ जिला
वर्ष 2014 के मैट्रिक परीक्षा के लिए गिरिडीह को व इंटरमीडिएट के रिजल्ट के लिए रामगढ़ को बेस्ट जिला का पुरस्कार दिया जायेगा. समारोह में दोनों जिलों के उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा.

ऑनलाइन होगी टॉपरों की कॉपी
मैट्रिक व इंटर परीक्षा (कला, वाणिज्य, विज्ञान) के टॉपरों की उत्तर-पुस्तिका सोमवार को जारी की जायेंगी. दोनों परीक्षा के तीन टॉपरों की उत्तरपुस्तिका जैक की वेबसाइट पर जारी की जायेगी. विद्यार्थी जैक की वेबसाइटwww.jac.nic.inपर इसे देख सकते हैं.

आज पांच बजे तक देनी है सूचना
पुरस्कृत होनेवाले विद्यार्थियों को अपनी उपस्थिति की सूचना एक अगस्त को शाम पांच बजे तक देनी है. विद्यार्थी इ-मेल पर जानकारी दे सकते हैं. वहींsecretary.jac2003@gmail.coपर सूचना दे सकते हैं. दो अगस्त को नौ बजे तक विद्यार्थियों को अपना पंजीयन कराने को कहागया है.

जैक की ओर से ली जानेवाली विभिन्न परीक्षा के टॉपरों को दो सितंबर को सम्मानित किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को दो सितंबर को नौ बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है. विद्यार्थियों को अपने साथ फोटोयुक्त पहचानपत्र लाना अनिवार्य होगा.

डॉ आनंद भूषण, जैक अध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें