रांची/ हटिया: शादी के बाद निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने और धर्म बदलने का दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार उसके पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने पूछताछ में पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसके संपर्क 42 नेता, अफसर और जज से हैं.
उसने पुलिस को बताया है कि हजारीबाग के जिला जज और चतरा के पूर्व जिला जज से भी उसके संपर्क हैं. न्यायिक गलियारे में उसकी गहरी पैठ थी. इन संपर्को की मदद से वह केस में पैरवी करता था और पैसे कमाता था. हालांकि पुलिस आधिकारिक रूप से उसके बयान पर कुछ नहीं बता रही.
पूर्व सांसद के करीबी को जेल से निकलवाया : जानकारी के अनुसार, रंजीत ने पुलिस को बताया है कि उसने एक पूर्व सांसद के करीबी आदमी को जेल से निकलवाने में पैरवी की थी. पूर्व सांसद का आदमी हत्या के मामले में पांच वर्ष से जेल में था. उसने यह भी बताया है कि राज्य के एक मंत्री के चालक के केस को मैनेज करने के लिए वह पैरवी कर रहा था. इसी पैरवी को लेकर मंत्री उसके घर आते थे. गिरफ्तारी के समय रंजीत के पास से छह मोबाइल जब्त किये गये थे. पूछताछ में उसने बताया कि इनमें से चार मोबाइल उसके हैं. दो मोबाइल एक जज के हैं.
* वन विभाग में रंजीत की और साइंस टेक्नोलॉजी में रोहित की बोलती थी तूती : बताया जाता है कि रंजीत की वन विभाग में और उसके दोस्त रोहित की साइंस टेक्नोलॉजी विभाग में तूती बोलती थी. अधिकारियों के साथ गहरे संबंध का इस्तेमाल कर रंजीत ने सिल्ली और पलामू में पौधरोपण का बड़ा काम हासिल किया था. वहीं, रोहित ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर साइंस व टेक्नोलॉजी विभाग में कंप्यूटर की सप्लाई का काम हासिल किया था.
* कई अधिकारियों ने की पूछताछ : जगन्नाथपुर थाने में रंजीत उर्फ रकीबुल से आइबी, सीआइडी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने शनिवार को पूछताछ की. इसके अलावा सिटी एसपी अनूप बिरथरे समेत अन्य अधिकारियों ने भी पूछताछ की है.
* एक पूर्व सांसद व एक वर्तमान मंत्री के लिए कोर्ट में की थी पैरवी
– इनसे संपर्क की बात सामने आयी है
1. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी
2. मंत्री सुरेश पासवान
3. पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी
4. हाइकोर्ट के विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद
5. देवघर के जिला जज पंकज श्रीवास्तव
6. शेरघाटी के सेशन जज राजेश कुमार
7. वन विभाग के अधिकारी पारितोष उपाध्याय
8. डीएसपी सुरजीत कुमार
9. डीएसपी अनिमेष नेथानी
10. हजारीबाग के जिला जज
11. चतरा के पूर्व जिला जज आइडी मिश्रा
12. एक महिला जज
एक शाखा में एक ही दिन रंजीत ने खोले दो खाते
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने 12 अगस्त 2013 को पंजाब नेशनल बैंक की एचइसी शाखा में दो खाते खोले थे. वह भी तब, जब बैंक की इसी शाखा में उसके नाम से पहले से ही एक बैंक खाता चल रहा था. 12 अगस्त 2013 को एक ही दिन खोले गये इन दोनों नये खातों का नं 7608000100002565 और 7608000100002556 था. इन दोनों खातों में एक ही दिन करीब 10 लाख रुपये (प्रत्येक में 4,99,999 रुपये) जमा कराये गये थे. सारी राशि अलग-अलग माध्यमों से ट्रांसफर की गयी थी. एक ही दिन एक ही शाखा में एक ही व्यक्ति की ओर से दो-दो बैंक खाते खुलवाना संदेह पैदा करता है.
नियमत: ऐसा नहीं होता. वह भी तब, जब पहले से ही एक खाता चल रहा है. आश्चर्य की बात यह भी है कि इन दोनों खातों को अचानक एक ही दिन 06 अगस्त 2014 को बंद करा दिया. इस बीच इन खातों से कई ट्रांजेक्शन हुए.
एक खाता अभी भी चालू
रंजीत का बैंक की इसी शाखा में पूर्व में खोला गया खाता (सं-7608000100000998) अभी भी चालू है. इस खाते में समय-समय पर ट्रांसफर होकर पैसे आये हैं. अब तक इस खाते में 65,71,590 रुपये क्रेडिट हुए हैं. यह राशि भी मेवरिक कंसल्टेंसी सहित अन्य से इस खाते में ट्रांसफर किये गये. बड़ी राशि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की हटिया शाखा से रंजीत के खाते में ट्रांसफर की जाती रही है.