रांची. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार ने धोती, साड़ी, लुंगी और मच्छरदानी बांटने की योजना बनायी है. इस मामले में सरकार के अधिकारी कंपनियों को उपकृत करने में जुटे हुए हैं.
सरकार के अधिकारी कंपनियों के साथ सांठगांठ कर अधिक दर पर टेंडर मैनेज करने में जुटे हैं. टेंडर मिलने से पहले ही कंपनी ने मच्छरदानी की आपूर्ति कर दी है. यह जांच का विषय है. श्री मुंडा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक सरयू राय ने कहा कि कृषि मंत्री योगेंद्र साव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने विधायक फंड की राशि में एक करोड़ से अधिक रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में बीडीओ के माध्यम से 100 से अधिक ट्रांसफारमर लगाये. उन्होंने ऊर्जा विभाग को जानकारी दिये बिना दो निजी कंपनियों को इसका काम दे दिया. इसमें से एक कंपनी फरजी है.
ट्रांसफारमर बदलने की सूचना न तो बोर्ड और न ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. उन्होंने कहा कि श्री साव दो दिन पहले नशे की हालत में राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. उनके साथ महिलाएं भी थी. इनके पकड़े जाने पर टीटीइ ने इन्हें कोडरमा स्टेशन पर उतार दिया. ऐसे व्यक्ति को मंत्री रहने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.