रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक संयोजक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा भी उपस्थित थे.
श्री राय ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र समाज के सभी वर्गो से विचार-विमर्श कर बनाया जायेगा. जन सहभागिता के माध्यम से जो बातें सामने आयेगी, उस पर पार्टी फोरम में विचार-विमर्श कर घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी के सदस्य सभी प्रमंडलों का दौरा कर बुद्धिजीवी, व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठन व सक्रिय संस्थाओं से बातचीत करेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए अजरुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के सामाजिक और भौगोलिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग क्षेत्र की समस्याओं को उठाया जायेगा. सामान्य जन तक पार्टी की पहुंच हो, इस पर बल देने की आवश्यकता है. बैठक में यह तय किया गया कि चार सितंबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक धनबाद में होगी. इस बैठक में चिकित्सक, अधिवक्ता, अभियंता, अध्यापक, शिक्षक, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रेड यूनियन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा.