22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2016 ओलंपिक मेरा व मेरी मां का सपना: तारा शाहदेव

रांची : निशोनबाज तारा शाहदेव ने कहा कि 2016 ओलंपिक मेरा और मेरी स्वर्गीय मां का सपना था. मैं उसमें जरूर हिस्सा लूंगी. शूटिंग मेरा जुनून है. 11 सितंबर से होनेवाली शूटिंग प्रतियोगिता मैं भाग लूंगी. तारा ने कहा: चिकित्सक ने उसे कहा है कि सात दिनों में वह ठीक हो जायेगी. उसके बाद वहं […]

रांची : निशोनबाज तारा शाहदेव ने कहा कि 2016 ओलंपिक मेरा और मेरी स्वर्गीय मां का सपना था. मैं उसमें जरूर हिस्सा लूंगी. शूटिंग मेरा जुनून है. 11 सितंबर से होनेवाली शूटिंग प्रतियोगिता मैं भाग लूंगी. तारा ने कहा: चिकित्सक ने उसे कहा है कि सात दिनों में वह ठीक हो जायेगी. उसके बाद वहं प्रैक्टिस कर सकती है. तारा के अनुसार पिटाई के कारण उसके स्पाइनल कोर्ड (मेरू दंड) में दर्द है. पेट में भी सूजन हो गया है.
विदेशी करेंसी
तारा ने बताया: रंजीत के घर विदेशी करेंसी आती थी. एक दिन जब अचानक दूसरे कमरे में मैं घुसी, तो वहां एक बैग में करेंसी थी. उस करेंसी का रंग अपने देश की करेंसी से अलग था. जब मैं कमरे में गयी, तो तुरंत मुङो उस कमरे से बाहर निकाल दिया गया. उसके बाद उन करेंसी का क्या हुआ, मुङो पता नहीं. जब रुपयों से भरा बैग आता था, तो दरवाजा स्वयं रंजीत या उसकी मां खोलती थी.
रंजीत से मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए
एक प्रश्न के उत्तर में तारा ने कहा कि उसे रंजीत से मुआवजा नहीं चाहिए. उस इंसान की किसी भी चीज से अब हमें घृणा हो गयी है. मुङो केवल इंसाफ चाहिए कि रंजीत जैसे इनसान को हर हालत में सजा मिलनी चाहिए. जब उसे सजा मिलेगी, तो मै समझूंगी कि मेरा प्रयास सफल हो गया.
डीआइजी ने दी थी सलाह
तारा ने कहा कि डीआइजी उनसे मिलने आये थे. उन्होंने कहा था कि मीडिया और सोशल मीडिया से हम दूर रहें. मीडिया ट्रायल के कारण रांची की पूरे देश में किरकिरी हो गयी है. उसने कहा कि मीडिया ने ही घटना को तूल दिया. इस कारण रंजीत कोहली गिरफ्तार होकर आज सलाखों के पीछे है. यदि मीडिया शुरू दिन से मेरा साथ नहीं देता ,तो एक पति-पत्नी की लड़ाई के मामले की तरह मेरा मामला भी दब जाता.
कुत्ता के कारण मैं आज जिंदा हूं
तारा शाहदेव ने कहा कि पॉमेरियन कुत्ते ने मेरी काफी सहायता की. काटने के बजाय वह केवल मेरा कपड़ा खींचता था. जब मै बेहोश हो गयी, तो उसकी सांस से मुङो ऑक्सीजन मिला. वह मेरे आंसू भी पोछता था.
मारपीट के दौरान कहता था बस नवंबर
तारा ने बताया कि मारपीट के दौरान रंजीत कहता था, बस नवंबर.. उसके बाद मैं देश भर में राज करूंगा. मेरे पास 14-15 विधायक हैं. लेकिन वह इस प्रकार की बात क्यों करता था, यह मुङो समक्ष में नहीं आया. मैं इस बात से यह समझ नहीं पायी कि नवंबर महीने में वह किस बड़ी योजना को अंजाम देने वाला है. तारा शाहदेव ने कहा कि मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. हालांकि जिला पुलिस का प्रयास सराहनीय है, लेकिन हमें डर है कि उनके आला अधिकारी उन पर दबाव बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें