रांची. धनबाद व देवघर नगर निगम समेत कुल आठ निकायों में अगले वर्ष चुनाव कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने अप्रैल-मई 2015 में चुनाव कराने का फैसला किया है.
धनबाद व देवघर नगर निगम, झुमरीतिलैया, चास व चक्रवधरपुर नगर परिषद के अलावा कोडरमा, मङिायांव, विश्रमपुर नगर पंचायत में चुनाव कराया जाना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिये हैं.
नगर विकास विभाग ने निकायों का पुनर्गठन कर दिया. धनबाद नगर निगम में वार्डो की संख्या पूर्ववत 55 ही रखी गयी है. वहीं, देवघर नगर निगम में वार्डो की संख्या 33 से बढ़ा कर 36 कर दी गयी. झुमरीतिलैया नगर परिषद में 26 की जगह 28, कोडरमा नगर पंचायत में 12 वार्डो की जगह 15 और मङिायांव नगर पंचायत में 10 की जगह वार्डो की संख्या बढ़ा कर 12 कर दी गयी. चक्रधरपुर नगर परिषद में वार्डो की संख्या कम की गयी है. चक्रधरपुर में 24 की जगह 23 वार्ड ही होंगे. वहीं, विश्रमपुर नगर पंचायत और चास नगर परिषद में वार्डो का पुनर्गठन करने की कार्यवाही की जा रही है.