31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब सम्मान से रहें : सीएम

रांची / दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के इंडोर स्टेडियम से राज्य में सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत गरीबों को 10 रुपये की दर से धोती, साड़ी और लुंगी दी जायेगी. इस योजना से राज्य के लगभग 35 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ होगा. उदघाटन के मौके पर सीएम […]

रांची / दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के इंडोर स्टेडियम से राज्य में सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत गरीबों को 10 रुपये की दर से धोती, साड़ी और लुंगी दी जायेगी.

इस योजना से राज्य के लगभग 35 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ होगा. उदघाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि गरीबों को तन ढकने के लिए पोशाक बहुत जरूरी है. गरीब माताओं एवं बहनों को भी अपनी इज्जत ढंकने के लिए कपड़े चाहिए. राज्य सरकार की ऐसे ही गरीबों पर विशेष नजर है, जिनके पास तन ढंकने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है. सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य के गरीब सम्मान से रहें और स्वावलंबी बनें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ राज्य के 35,09,833 परिवार को लाभान्वित होंगे. इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मात्र 10 रुपये में वर्ष में दो बार एक साड़ी, धोती या लुंगी मिलेगी. सीएम ने कहा कि गरीबों को एक रुपये प्रति किलो की दर से पहले से ही 35 किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार गरीबों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है. पूर्व में भी गरीबों को दी जानेवाली सभी तरह की पेंशन योजनाओं की राशि में वृद्धि की है. सीएम ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना आदि में दो-दो सौ रुपये की वृद्धि की गयी. कार्यक्रम को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री लोबिन हेंब्रम, सांसद शिबू सोरेन, विधायक नलिन सोरेन ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें