खूंटी के कर्रा में प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध खूंटी : कर्रा के सोनमेर मंदिर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा को गुरुवार की शाम किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर वह व्यक्ति साइकिल से भाग निकला. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कड़िया मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, […]
खूंटी के कर्रा में प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध
खूंटी : कर्रा के सोनमेर मंदिर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा को गुरुवार की शाम किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर वह व्यक्ति साइकिल से भाग निकला. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कड़िया मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप व बिनोद सोनी आदि मंदिर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और इस तरह की घटना की निंदा की.
इधर, प्रतिमा तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इधर, विहिप ने घटना को लेकर ने 29 अगस्त से अनिश्चतकालीन खूंटी बंदी की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी विहिप के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कश्यप ने दी.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे मंदिर की है. उस वक्त मंदिर के पुजारी दूर बैठे हुए थे. उसी वक्त साइकिल सवार एक युवक वहां हथौड़ा लेकर पहुंचा. उसने मंदिर में चट्टान से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ दिया.
प्रतिमा के कई टुकड़े हो गये. उसके बाद वह युवक साइकिल से फरार हो गया. जब मंदिर के पुजारी मंदिर के अंदर पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. इस बीच कुछ लोगों ने युवक का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा.