21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा स्टेशन पर क्या कर रहे थे मंत्री?

झुमरीतिलैया: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री योगेंद्र साव बुधवार की रात करीब 10.15 बजे कोडरमा स्टेशन परिसर में घूमते मिले. वह भी बिना सुरक्षाकर्मियों के. कृषि मंत्री स्टेशन परिसर में दो घंटे तक रहे. स्टेशन पर मंत्री की हालत देख एक मीडियाकर्मी ने उन्हें पहचाना और एएसपी नौशाद आलम को फोन किया. बाद में मौके […]

झुमरीतिलैया: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री योगेंद्र साव बुधवार की रात करीब 10.15 बजे कोडरमा स्टेशन परिसर में घूमते मिले. वह भी बिना सुरक्षाकर्मियों के. कृषि मंत्री स्टेशन परिसर में दो घंटे तक रहे.

स्टेशन पर मंत्री की हालत देख एक मीडियाकर्मी ने उन्हें पहचाना और एएसपी नौशाद आलम को फोन किया. बाद में मौके पर पहुंचे एएसपी ने मंत्री के कहने पर स्कॉट की व्यवस्था करायी. मंत्री के कहने पर हजारीबाग से गाड़ी आयी. फिर मंत्री और उनके साथवाले निकल गये. मंत्री के साथ और कौन-कौन था, यह न तो मंत्री बता रहे हैं और न ही पुलिस. पर इस दौरान कृषि मंत्री छायाकारों को फोटो खींचने से जरूर रोकते रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जब रांची-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रुकी, तो कुछ लोगों ने देखा कि मंत्री योगेंद्र साव और टीटीइ में बहस चल रही है. उसके बाद वे स्वयं अपना बैग लेकर उतर गये.

मंत्री और उनके साथवाले एसी फस्र्ट क्लास में सफर कर रही थे. इसके बाद मंत्री ने किसी को फोन किया और तकरीबन डेढ़ घंटे बाद एक स्कार्पियो गाड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में आयी. इस दौरान मंत्री के साथ कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था. प्लेटफॉर्म के बाहर मंत्री मीडिया के सवालों से बचते रहे और मीडियाकर्मी को फोटो खींचने से मना भी करते रहे. इस दौरान वहां मंत्री जी को जाननेवाले कुछ लोग भी आ गये और जगह-जगह फोन लगा कर आला नेताओं से मंत्री जी की बात कराने की कोशिश करने लगे, पर मंत्री उन नेताओं से बात करने से कतरा रहे थे और अपने लोगों को फोन नहीं लगाने की नसीहत दे रहे थे.

साथ में कौन?
राजधानी में सफर कर रहे मंत्री के साथ और कौन-कौन था, इसका जवाब श्री साव को छोड़ कर किसी को नहीं पता. स्टेशन परिसर में जब मीडियाकर्मी ने मंत्री के साथवालों से पूछा कि आप कौन हैं और मंत्री के साथ कहां की यात्र है, तो कहा गया.. जो भी बतायेंगे, मंत्री जी बतायेंगे.

स्टेशन पर क्या बोला मंत्री ने
कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने बताया कि वे रांची से दिल्ली जा रहे थे. कोडरमा स्टेशन पर उनका कोई परिचित व्यक्ति चढ़नेवाला था, जो नहीं आया. इसके कारण वे भी ट्रेन से उतर गये.

स्कॉर्ट नहीं थी, इसलिए व्यवस्था करायी : एएसपी
एएसपी नौशाद आलम ने बताया.. मुङो मीडिया द्वारा ही जानकारी मिली, तो मैं मौके पर गया. मंत्री ने खुद की समस्या बताते हुए स्कॉर्ट की व्यवस्था करने को कहा. ऐसे में हमने तिलैया, चंदवारा व बरही पुलिस को फोन कर स्कॉर्ट पार्टी की व्यवस्था करायी. इसके बाद मंत्री चले गये. विस्तृत मैं कुछ नहीं जानता.

यह भी जानें

27 अगस्त को योगेंद्र साव का टिकट राजधानी एक्सप्रेस की एसी प्रथम श्रेणी में था

वीआइपी कोटे से मंत्री का टिकट कन्फर्म कराया गया था.

पीएनआर नं- 6333220254 था

इस पीएनआर नंबर पर ही मंत्री के साथ निर्मला नाम की एक महिला का भी टिकट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें