21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारा शाहदेव प्रकरण:जेल भेजा गया रंजीत उर्फ रकीबुल

तारा शाहदेव मामला:रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल पर चलेगा रेप का केस रांची: तारा शाहदेव प्रकरण के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के एक बैंक खाते में नौ माह में 75 लाख रुपये से अधिक जमा हुए हैं. एक राष्ट्रीयकृत बैंक में उसका बचत खाता है, जो रंजीत सिंह कोहली के नाम से है. […]

तारा शाहदेव मामला:रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल पर चलेगा रेप का केस

रांची: तारा शाहदेव प्रकरण के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के एक बैंक खाते में नौ माह में 75 लाख रुपये से अधिक जमा हुए हैं. एक राष्ट्रीयकृत बैंक में उसका बचत खाता है, जो रंजीत सिंह कोहली के नाम से है.

तारा शाहदेव की जुबानी,जानिए रंजीत उर्फ रकीबुल की पूरी कहानी

यह राशि दिसंबर 2013 के बाद से जमा करायी गयी है. राशि समय-समय पर निकाली भी गयी है. राशि का बड़ा हिस्सा नकद निकाला गया है. अभी उसके खाते में करीब 10 हजार रुपये है. यह स्थिति सिर्फ एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एक खाते की है. सूत्रों के मुताबिक अन्य बैंकों में भी रंजीत के खाते हैं, जिनमें बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है.

ट्रांसफर की गयी राशि : जानकारी के मुताबिक, एक अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक से ट्रांसफर के माध्यम से यह राशि बचत खाता में जमा हुई है. उक्त बैंक में एक कंसल्टेंट कंपनी के नाम से खाता है. इसी कंपनी के खाते में पैसा जमा होता है. इसके बाद यहां से रंजीत के खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है.

नियमित रूप से राशि ट्रांसफर की जा रही है. कभी दो लाख, तो कभी पांच लाख रुपये तक.

बड़ी राशि इधर-उधर होने का अनुमान : सिर्फ एक बैंक के खाते से इतने ट्रांसफर देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: दूसरे बैंकों में भी बड़ी राशि जमा करायी गयी है. बैंकों के माध्यम से बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है.जानकार कहते हैं, अगर बैंकों से उसके खाते के बारे में जानकारी मांगी जायेगी, तो कई तथ्य सामने आयेंगे. सवाल उठाये जा रहे हैं कि उक्त कंसल्टेंट कंपनी में कहां से इतना पैसा जमा हो रहा है. कंपनी के खाते से रंजीत के खाते में पैसा क्यों आ रहा है? उक्त कंपनी किसके नाम से है. अगर कंपनी में रंजीत कोहली पार्टनर है, तो किस काम के लिए इतने पैसे आ रहे हैं और फिर पैसा कहां जा रहा है?

जेल भेजा गया रंजीत उर्फ रकीबुल, पुलिस को बतायारात में एक बार पढ़ता था नमाज

रांची: नेशनल शूटर तारा शाहदेव के साथ मारपीट और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव देने के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा : पूछताछ में रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह रोज रात में एक बार नमाज पढ़ता था. यह जानकारी पत्नी तारा को भी थी. मां कौशल रानी से किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने तारा को पीटा था. रंजीत ने पुलिस को बताया : उसने तारा से पहले हिंदू रीति- रिवाज से शादी की. दूसरे दिन काजी और कुछ लोगों के सामने उसके साथ निकाह भी किया था. वह तारा के परिजनों को यह बता चुका था कि उसका एक अन्य नाम रकीबुल हसन भी है. इसलिए वह शादी के बाद उसके साथ निकाह भी करेगा. एसएसपी ने कहा कि रंजीत का नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है.

तो रख लिया रकीबुल नाम
एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में रंजीत उर्फ रकीबुल ने बताया कि उसे पिछले दो वर्षो से इसलाम धर्म के प्रति आस्था बढ़ी थी. इस वजह से कुछ लोगों ने उसे अपना नाम रकीबुल हसन रखने का सुझाव दिया. इसका अर्थ भी समझाया. जिसके बाद रंजीत ने अपना नाम रकीबुल हसन रख लिया था. रंजीत सिंह मूल रूप से पंजाब का रहनेवाला है. लेकिन उसने धर्म परिवर्तन की बात स्वीकार नहीं की है. धर्म परिवर्तन किये जाने संबंधी साक्ष्य भी पुलिस को नहीं मिले हैं.

कंपनी और बैंक एकाउंट की जांच शुरू
एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को रंजीत सिंह के नाम पर दो कंपनी होने की जानकारी मिली है. उसके दो बैंक एकाउंट के बारे भी जानकारी मिली है. बैंक का स्टेटमेंट निकालने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में भी गहराई से जांच की जा रही है.

न्यायिक अधिकारी राजेश से भी होगी पूछताछ
एसएसपी ने बताया कि हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज होने के बाद रंजीत अपनी मां के साथ शेरघाटी चला गया. वहां से रंजीत सिंह अकेले दिल्ली के लिए निकल गया. रंजीत की मां शेरघाटी में पदस्थापित एक न्यायिक अधिकारी राजेश के साथ पटना पहुंची. वहां से दोनों साथ दिल्ली गये. दिल्ली एयरपोर्ट में दोनों के साथ होने से संबंधित फोटोग्राफ भी मिले हैं. राजेश का रंजीत से क्या संबंध है, इस बिंदु पर राजेश से पूछताछ होगी.

कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने रंजीत उर्फ रकीबुल और उसकी मां कौशल रानी को गुरुवार दोपहर 2.43 बजे सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 14 दिनों (10 सितंबर तक) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने रंजीत से कहा, आपको कुछ कहना है? रंजीत ने जवाब दिया- हां, हम वकील के माध्यम से बात रखेंगे. वहीं रंजीत की मां ने अदालत से कहा कि नहीं मालूम, हमने क्या किया है? इसके बाद दोनों को पुलिस बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले गयी. कोर्ट कक्ष से निकलते ही मीडियाकर्मियों ने उसे घेर लिया. इस दौरान रंजीत की मां ने कहा : तारा शाहदेव के लगाये आरोप बेबुनियाद हैं.

हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद निलंबित
रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने रजिस्ट्रार (निगरानी) मुश्ताक अहमद को निलंबित कर दिया है. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने तारा शाहदेव मामले में नाम आने पर मुश्ताक अहमद के खिलाफ यह कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रार निगरानी का अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार (स्थापना) सत्येंद्र सिंह को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें