गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी कोलियरी के मैनेजर ओमप्रकाश प्रसाद को सीबीआइ की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लगभग पांच घंटे मैनेजर से उनके क्वार्टर में पूछताछ की गयी.
कागजात की छानबीन की गयी. गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में भी सीबीआइ की टीम उन्हें लेकर पहुंची. इसके बाद उन्हें रांची ले गयी. गिद्दी सी परियोजना में अवधेश कुमार उपाध्याय सहायक स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत हैं. कोलियरी मैनेजर उनसे तीन हजार घूस ले रहे थे.