






निशानेबाज तारा शाहदेव ने नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी,लगायी इंसाफ की गुहार
रांची: दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद निशानेबाज तारा शाहदेव के पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार शाम 7.50 बजे रांची लाया गया.
रंजीत के साथ उसकी मां कौशल्या रानी भी थी. पुलिस दोनों को एयरपोर्ट से सीधे नामकुम थाना ले गयी. दोनों से वहीं पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रंजीत ने पुलिस को बताया है कि वह हिंदू है. 2007 से इसलाम धर्म में आस्था और लगाव है, पर कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराया. उसने बताया : कुरान पढ़ता हूं, मुङो अच्छा लगता है. घर में कभी-कभी नमाज भी पढ़ता था. सूत्रों के अनुसार, रंजीत ने पुलिस को बताया कि उसने तारा के साथ निकाह भी किया था. स्टेशन रोड स्थित एक होटल में उसके नाम से कमरा नंबर 307 बुक रहता था. स्वीकारा कि वह तारा शाहदेव के साथ मारपीट करता था. उसने बताया कि उसकी मां कौशल्या रानी हिंदू है. उसके नाना का नाम स्व लखन लाल है और वह पटना के रहनेवाले थे.
गाजिर्यन जैसे हैं मुस्ताक : मुस्ताक अहमद के बारे में रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह गाजिर्यन जैसे हैं. हम दोनों शूटिंग का शौक रखते हैं, इसलिए संबंध बन गये थे.
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व सुरेश पासवान के बारे में रंजीत ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह इन दोनों मंत्रियों से मिलता था, क्योंकि उसके एनजीओ को काम इन्हीं दोनों मंत्रियों के विभाग से संबंधित है. इससे पहले दिल्ली में प्रारंभिक पूछताछ में रंजीत ने पुलिस को बताया था कि वह जन्म से ही हिंदू है. 2007 में उसकी मुलाकात कुछ धार्मिक लोगों के साथ हुई. इसके बाद उसका झुकाव इसलाम धर्म की ओर हो गया.
दिल्ली की अदालत में पेश किया गया : रंजीत को मंगलवार रात दिल्ली के द्वारका सेक्टर छह बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया था. बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने उसे मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार अरोड़ा की अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर रांची पुलिस को सौंप दिया गया है. कोर्ट ने दोनों को तीन दिन के भीतर संबंधित अदालत में पेश करने का निर्देश रांची पुलिस को दिया है.
क्या-क्या बताया
मुस्ताक अहमद के बारे में
मुस्ताक शूटिंग के शौकीन हैं, मैं भी लगाव रखता हूं. इस कारण संबंध बन गये
धर्म के बारे में
मैं हिंदू हूं. इसलाम में आस्था और लगाव है. कुरान पढ़ता हूं. इस कारण पत्नी को शक हो गया
मां के बारे में
मेरी मां हिंदू है. मेरे नाना का नाम स्व लखन लाल है. वह पटना के थे
कोर्ट में अफरा-तफरी, चेंबर में सुनवाई
दिल्ली व रांची पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रंजीत को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत कक्ष में वकील उसकी तसवीर खींचने का प्रयास करने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसके बाद मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अपने चेंबर में सुनवाई का आदेश दिया.
अलग-अलग हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि मंगलवार रात 10.30 बजे द्वारका सेक्टर छह बाजार के पास से रंजीत को गिरफ्तार किया गया. उसकी मां को द्वारका के नसीरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वह वहां अपने पुत्र के मित्र के साथ रह रही थी. जांच अधिकारी ब्रह्नाजीत ने बताया : रंजीत को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अज्ञात व्यक्तियों के मोबाइल से अपनी मां और रांची स्थित अपने मित्रों को फोन कर रहा था.