रांची: लातेहार जिला के सरयू इलाके में मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. अभियान को लेकर मंगलवार को दिन भर हेलीकॉप्टर से जवानों को लातेहार पहुंचाया गया.
जवानों को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतारा गया है. जहां से जवानों को सरयू इलाके में भेजे जाने की सूचना है. हालांकि अभियान शुरू किये जाने के बारे में डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि लातेहार में लगातार अभियान चल रहा है.
जिन इलाकों में सड़कें खराब हैं या नहीं है, उन इलाकों में हेलीकॉप्टर से जवानों को भेजा जाता है. इधर, सूत्रों में बताया कि सरयू इलाके में नक्सलियों के जमे होने की सूचना पर पुलिस के द्वारा अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान में कोबरा बटालियन के जवानों के साथ सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल हैं. पलामू रेंज के डीआइजी आरके धान लातेहार में रुके हुए हैं.