मरकच्चो (कोडरमा) : प्रखंड के पपलो गांव में बराकर नदी की तेज धार में सोमवार को तीन महिलाएं रेखा देवी (40), फुलवा देवी (26, पति बैजनाथ यादव), शनिचरी देवी (32, पति ईश्वर यादव) व कुसुम देवी (25, पति राजेंद्र यादव) बह गयीं.
इनमें से एक ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचायी. एक महिला का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ. हादसे के घंटों बाद न तो पुलिस का कोई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा, न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी. स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से नदी में बही महिलाओं की तलाश कर रहे हैं.