22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ उग्रवादी मुन्ना महतो गिरफ्तार

खूंटी: रनिया के कोटांगेर जामटोली से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी मुन्ना महतो उर्फ मुन्ना गोप को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर .12 बोर के 1080 कारतूस, 1005 खोखा, .315 के 800, 7.62 के 200, 7.65 के 580, 5.56 के 290, 44.40 के 95 सहित 9 एमएम के 8 कारतूस पुलिस ने बरामद किये हैं. […]

खूंटी: रनिया के कोटांगेर जामटोली से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी मुन्ना महतो उर्फ मुन्ना गोप को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर .12 बोर के 1080 कारतूस, 1005 खोखा, .315 के 800, 7.62 के 200, 7.65 के 580, 5.56 के 290, 44.40 के 95 सहित 9 एमएम के 8 कारतूस पुलिस ने बरामद किये हैं.

इसके अलावा 12 बोर में भरा जानेवाला छह हजार 980 किलोग्राम छर्रा भी बरामद हुआ. सभी कारतूस जामटोली के पूर्वी भाग के जंगल में जमीन के नीचे पानी की टंकी में छिपा कर रखे गये थे. मुन्ना गोप के पास से भी .315 की 10 गोली मिली है. एसपी अनीस गुप्ता के अनुसार, सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक बड़ा दस्ता जंगल में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

सूचना पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के उप समादेष्टा विजय शंकर सिंह, एसडीपीओ तोरपा अनुदीप सिंह, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा रविंद्र सिंह, रनिया थानेदार दिनेश कुमार प्रजापति ने जंगल की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे. मौके पर मुन्ना महतो (कोटांगेर निवासी) पकड़ा गया, जबकि बाकी भाग निकले. मुन्ना गोप की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त कारतूस बरामद किये. मुन्ना गोप ने भाग निकले उग्रवादियों के नाम पुलिस को बताये हैं. इनमें दिनेश गोप, जनेश्वर गोप, संतोष यादव, गज्जू गोप, करगिल, जीदन गुड़िया, जयप्रकाश भुईयां, रंजीत प्रधान, अमर गुड़िया, मार्टिन सहित अन्य दस उग्रवादी शामिल हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ रनिया थाना में मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें