23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मैनेजर, कैशियर अगवा

रंका (गढ़वा) : रंका वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रामलाल राम और कैशियर रोहित कुमार का शुक्रवार शाम अपहरण कर लिये जाने की आशंका है.सूचना पर वनांचल ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, ओएसडी एनसी शुक्ला व रंका के पूर्व शाखा प्रबंधक हरिहर प्रसाद द्विवेदी ने शनिवार को रंका शाखा पहुंच कर […]

रंका (गढ़वा) : रंका वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रामलाल राम और कैशियर रोहित कुमार का शुक्रवार शाम अपहरण कर लिये जाने की आशंका है.सूचना पर वनांचल ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, ओएसडी एनसी शुक्ला व रंका के पूर्व शाखा प्रबंधक हरिहर प्रसाद द्विवेदी ने शनिवार को रंका शाखा पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

यद्यपि अपहरण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया. इस घटना से क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों के बीच भय की स्थिति देखी जा रही है.

बाइक से मेदिनीनगर के लिए निकले थे दोनों : बैंक के लेखापाल प्रदीप साहू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम 5.30 बजे बैंक बंद होने के बाद शाखा प्रबंधक रामलाल राम व कैशियर रोहित कुमार बाइक से मेदिनीनगर स्थित आवास के लिए करसो मार्ग से निकले थे.

देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिजन परेशान हो गये. उनका मोबाइल भी बंद है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि रास्ते से उनका अपहरण कर लिया गया है.

बंद रहा वनांचल ग्रामीण बैंक

घटना को लेकर शनिवार को वनांचल ग्रामीण बैंक बंद रहा. थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल ने कहा : इस तरह की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. बैंक कर्मियों का कहना था कि परिजनों के आने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें