22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में खोला जायेगा लेबर ट्रिब्यूनल : तोमर

रांची : केंद्रीय इस्पात, खान व श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए रांची में भी लेबर ट्रिब्यूनल खोला जायेगा. वह शनिवार को होटल अशोक में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : धनबाद में दो लेबर ट्रिब्यूनल है, पर रांची में नहीं है. इसे […]

रांची : केंद्रीय इस्पात, खान व श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए रांची में भी लेबर ट्रिब्यूनल खोला जायेगा. वह शनिवार को होटल अशोक में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा : धनबाद में दो लेबर ट्रिब्यूनल है, पर रांची में नहीं है. इसे रांची में भी खोला जायेगा. अभी केंद्र में सरकार के बने ढाई माह ही हुए हैं. सरकार ने निर्णय की प्रक्रिया तेज की है.

उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने स्कील डेवलपमेंट के लिए अलग से विभाग बनाया है. श्रम व रोजगार विभाग भी अपने स्तर से काम कर रहा है. उन्होंने रांची और जमशेदपुर में इपीएफओ कार्यालय का अपना भवन बनाने की घोषणा की.

फैक्टरी एक्ट में भी संशोधन होगा : केंद्रीय मंत्री ने कहा : अप्रेंटिस एक्ट में संशोधन किया गया है. पहले 2.5 लाख ही अप्रेंटिस बन पाते थे. अब 23 लाख को मौका मिलेगा. सामान्य ग्रेजुएट भी अप्रेंटिस कर सकते हैं. फैक्टरी एक्ट और लेबर लॉ में भी संशोधन का प्रस्ताव संसद में पेश कर दिया गया है. अगले सत्र में पारित होने की उम्मीद है.

अस्पतालों को अधिक पैसे : उन्होंने कहा : राज्य में मजदूरों के इलाज को लेकर समस्या थी. अब राज्यस्तरीय कमेटी होगी. राज्यों को कई अधिकार दिये गये हैं. इलाज के लिए अस्पतालों को 1500 रुपये प्रति व्यक्ति दिया जाता था. इसे 2000 रुपये कर दिया गया है.

अस्पतालों में किसी प्रकार की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने का अधिकार स्टेट लेवल कमेटी को दिया गया है. 200 बेड तक के अस्पताल में तीन करोड़ और इससे अधिक बेड के अस्पताल के लिए पांच करोड़ रुपये तक खर्च की अनुमति दी गयी है. अब केंद्र के पास चक्कर नहीं लगाना होगा.

न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ी : केंद्रीय मंत्री ने कहा : बीड़ी मजदूरों के कल्याण के लिए भी कदम उठाये गये हैं. निर्माताओं से अब पांच की जगह आठ रुपये प्रति हजार पर सेस लिये जायेंगे. इपीएफओ के माध्यम से पेंशन राशि न्यूनतम हजार रुपये कर दी गयी है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज करने पर डॉक्टरों को देय राशि तीन सौ रुपये कर दी गयी है. उन्होंने कहा : 25 सितंबर से इपीएफओ का यूनिवर्सल एकाउंट नंबर दे दिया जायेगा.

14 हजार करोड़ की अवैध माइनिंग : नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा : शाह कमीशन की रिपोर्ट आयी है. झारखंड में लौह अयस्क की अवैध माइनिंग 14 हजार करोड़ की हुई है. 138 करोड़ रुपये की गड़बड़ी मैंगनीज माइनिंग में पायी गयी है. राज्य सरकार को कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने कहा : माइनिंग रोजगार सृजन और विकास में अत्यंत आवश्यक है.

पर अनुमति पर्यावरण व वनों की सुरक्षा के मद्देनजर ही दी जा सकती है. यह भी देखना होगा कि जहां पर्यावरण का नुकसान न हो, वहां माइनिंग करने दिया जाये. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय, सांसद सुनील सिंह, रामटहल चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह व सरयू राय भी उपस्थित थे.

लीज नवीकरण पर सीएम को पत्र लिखा है

लीज नवीकरण लंबित रहने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा : मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया गया है. राज्य सरकार के स्तर पर ही यह लंबित है. राज्य सरकार को जो भी सहयोग करना होगा, केंद्र करेगा.

जमशेदपुर में इएसआइसी अस्पताल का शिलान्यास

रांची. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को आदित्यपुर में इएसआइसी के 100 शैय्या के अस्पताल का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा : कोडरमा जिले के करमा में स्थापित अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को जीर्णोद्धार से संबंधित पूरी जानकारी मंत्रालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें