22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन इस्‍लाम कबूल मामला:तारा शाहदेव के पति रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह की तलाश

25 अगस्त को रांची बंद की चेतावनी, आज मशाल जुलूस रांची : हिंदू युवा संघ, हिंदू जागरण मंच, अखंड भारत, शिव सेना, बजरंग दल व नारी सेना ने संयुक्त रूप से कहा है कि तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने व जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. सभी संगठनों ने […]

25 अगस्त को रांची बंद की चेतावनी, आज मशाल जुलूस

रांची : हिंदू युवा संघ, हिंदू जागरण मंच, अखंड भारत, शिव सेना, बजरंग दल व नारी सेना ने संयुक्त रूप से कहा है कि तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने व जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर निर्णय लिया कि अगर रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 25 अगस्त 2014 (सोमवार) को रांची बंद किया जायेगा. इससे पूर्व 24 अगस्त की शाम छह बजे मशाल जुलूस निकाली जायेगी.

महिला शूटर तारा शाहदेव का जबरन धर्म परिवर्तन करने की कोशिश,पति ने किया धोखे से शादी

संघ के संयोजक पंकज महतो, हिंदू जागरण मंच के सुजीत सिंह, बजरंग दल के रंगनाथ महतो, नारी सेना की पूनम देवी, अखंड भारत के विजय जेठ, शिवसेना के संदीप मुखर्जी ने कहा है कि तारा के साथ अमानवीय शोषण के बावजूद प्रशासन की चुप्पी व निष्क्रियता की संगठन निंदा करती है. इधर, महावीर मंडल के मंत्री शंकर प्रसाद ने भी इस घटना की निंदा की है. साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.

तारा मामले की सीबीआइ जांच हो : डॉ सुनील बर्मन

तारा शाहदेव के साथ मारपीट एवं धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किये जाने को गंभीरता से लेते हुए रंजीत सिंह के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. यह मांग धर्म जागरण मंच के डॉ सुनील बर्मन ने की है. रंजीत सिंह की भूमिका के संबंध में सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर एक पत्र शनिवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भेजा गया है.

डॉ सुनील बर्मन ने बताया कि तारा शाहदेव से जानकारी मिली कि रंजीत सिंह रावलपिंडी का रहनेवाला है. इसलिए यह इंटरनेशनल मामला है. डॉ सुनील बर्मन ने बताया कि उन्हें तारा शाहदेव और अन्य लोगों से जानकारी मिली है कि रंजीत सिंह के घर बोरा में भर कर रुपये आते थे. इसलिए मामले की जांच सीबीआइ से करायी जानी चाहिए.

डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस मामले को लेकर वे डीजीपी और गृह सचिव से रंजीत सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मामले में रंजीत सिंह के गिरफ्तार नहीं होने पर आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंनें कहा कि इसका जोरदार तरीके से विरोध किया जायेगा. न्याय पाने के लिए लगातार आंदोलन जारी रहेगा.

पुलिस ने तेज की रंजीत सिंह कोहली की तलाश

हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस नेशनल राइफल शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी तारा शाहदेव के साथ मारपीट करनेवाले और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालनेवाले आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने शनिवार को रंजीत सिंह की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि रंजीत सिंह की एक बहन बरियातू थाना क्षेत्र में रहती है, और एक अस्पताल में नर्स का काम करती है. इस सूचना पर पुलिस बरियातू थाना क्षेत्र के दो अस्पताल पहुंची, लेकिन पुलिस को रंजीत सिंह की बहन के बारे जानकारी नहीं मिला.

हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि रंजीत सिंह को पूर्व में बरियातू थाना की पुलिस धोखाधड़ी के एक मामले में जेल भेज चुकी है. हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने बरियातू पुलिस से रंजीत सिंह के आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी मांगी है.

तारा शाहदेव मामले की निष्पक्ष जांच हो : अजय नाथ शाहदेव

पूर्व डिप्टी मेयर और भाजपा नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा है कि तारा शाहदेव की शादी करनेवाले युवक और प्रताड़ना के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. सरकारी तंत्र यह पता लगाये कि युवक के किन-किन प्रभावशाली लोगों से रिश्ते थे. कारोबार क्या था. श्री शाहदेव ने कहा कि दूसरे जगह से आये एक युवक रांची में इतना रसूखदार और सिस्टम के नजदीक कैसे पहुंच गया.

उसके जालसाजी के पीछे किन-किन लोगों का दिमाग है. युवक के पास धन कहां से आ रहा था. श्री शाहदेव ने कहा कि पुलिस इस मामले में किसी तरह की कोताही बरतती है, तो भाजपा के लोग सड़क पर उतरेंगे. श्री शाहदेव शनिवार की शाम तारा शाहदेव से मिलने उनके निवास पर गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें