रांची:झारखंड में हूटिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज सुबह अपने तय कार्यक्रम में अनुसार केंद्रीय श्रममंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रांची पहुंचे जिसका जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा और जेएमएम के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. घायल कार्यकर्ताओं को सदर अस्पताल में भरर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलने के बाद जेएमएम ने शाम चार बजे आपात बैठक बुलाई है. खबर है कि कल जेएमएम इसका विरोध करते हुए रांची बंद बुला सकता हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर के आने की खबर के बाद से ही जेएमएम ने उनके विरोध करने का मन बना लिया था. हिनू चौक पर उनका काफिला पहुंचते ही जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाना शुरु किया जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.फिलहाल तोमर भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. यहां से वे जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें एक अस्पताल का उद्धाटन करना है.
तोमर को काला झंडा दिखाया, भिडे JMM और BJP कार्यकर्ता, कई घायल
गौरतलब है कि रांची में पिछले दिनों आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोगों ने कई बार हूटिंग की गई थी. हेमंत सोरेन गो बैक के साथ मोदी-मोदी के नारे भी लग रहे थे. इसके विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और जेएमएम ने कहा था कि पार्टी किसी भी केंद्रीय मंत्री को झारखंड में प्रवेश नहीं करने देगा.