31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ अजय ने कांग्रेस का दामन थामा, कहा भाजपा से डीएनए नहीं मिलता

रांची: जमशेदपुर से झाविमो के सांसद रहे डॉ अजय कुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ कुमार को विधिवत पार्टी में शामिल किया गया. डॉ अजय ने कहा कि कांग्रेस इंद्रधनुष है. इसमें समाज के सभी वर्गो और समुदाय के लिए जगह है. देश के हित […]

रांची: जमशेदपुर से झाविमो के सांसद रहे डॉ अजय कुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ कुमार को विधिवत पार्टी में शामिल किया गया. डॉ अजय ने कहा कि कांग्रेस इंद्रधनुष है.

इसमें समाज के सभी वर्गो और समुदाय के लिए जगह है. देश के हित में कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है. वर्तमान में जो राजनीति हो रही है, उसका विरोध कांग्रेस ही कर सकती है.

डॉ अजय ने कहा कि वह किसी शर्त के साथ कांग्रेस नहीं आये हैं. पार्टी जहां उपयोगी समङोगी, मौका देगी. सांसद बनना होता, तो पहले ही ऑफर था. भाजपा से अपना डीएनए नहीं मिलता है. राजनीति में विचारधारा की जगह होनी चाहिए. कुछ नीति-सिद्धांत के साथ आया हूं. अवसरवादी राजनीति नहीं करना चाहता. यह पूछे जाने पर कि झाविमो से क्या नाराजगी थी. डॉ अजय ने कहा कि झाविमो से कोई शिकायत नहीं है. बाबूलाल अच्छे नेता हैं. मुङो राष्ट्रीय स्तर पर गलत राजनीति का विरोध करना है.

भाजपा का व्यवहार गलत
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि डॉ अजय अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हूटिंग पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को राजनीतिक संस्कार सीखने की जरूरत है. सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार झारखंड का अपमान है. ऐसे कृत्य से लोकतंत्र कमजोर होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें