31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी पीटी परीक्षा 24 को

रांची: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 24 अगस्त को होगी. इसके लिए रांची में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि इस परीक्षा के पूर्व यूपीएससी की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं. पेपर-टू की परीक्षण-पुस्तिकाओं […]

रांची: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 24 अगस्त को होगी. इसके लिए रांची में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि इस परीक्षा के पूर्व यूपीएससी की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं. पेपर-टू की परीक्षण-पुस्तिकाओं के प्रत्येक सेट में निहित अंगरेजी भाषा कॉम्प्रिहेंशन स्किल के प्रश्नों(कक्षा 10 स्तर की) को हल नहीं करना है.

इन प्रश्नों को ग्रेडेशन या मेरिट के लिए मूल्यांकन नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यूपीएससी की गाइडलाइन परीक्षा केंद्र के हॉल में चिपका दिया जायेगा, ताकि परीक्षार्थियों को सारी जानकारी मिल सके. आयुक्त श्री खंडेलवाल ने कहा कि परीक्षा केंद्र के सारे हॉल 9.10 बजे खोल दिये जायेंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. मौके पर डीआइजी रांची प्रवीण सिंह समेत सारे पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर पाबंदी
आयुक्त श्री खंडेलवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लाने पर पाबंदी है. परीक्षार्थियों के अलावा कोई भी मजिस्ट्रेट, प्राचार्य सहित सारे अधिकारी परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस साथ न लायें.

परीक्षार्थियों की जांच होगी
परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जांच के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र में फ्रिक्सी गेट लगाया जायेगा. महिला परीक्षार्थियों के लिए इंक्लोजर बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें