रांची: आइजी रैंक के दो आइपीएस विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. दोनों अधिकारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा और भाजपा नेतृत्व से टिकट मिलने दिये जाने की गारंटी मिलती है, तो जल्द ही दोनों आइजी वीआरएस के लिए आवेदन करेंगे. मोदी की सभा में भी दोनों अधिकारी पहुंचे थे.
हालांकि पुलिस मुख्यालय और रांची में पदस्थापित अफसरों के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला था. इसके बावजूद सभा के दौरान ही आइपीएस अफसरों के बीच चर्चा शुरू हो गयी थी. चर्चा यह थी कि लगता है दोनों अधिकारी भाजपा में ही शामिल होंगे.
अधिकारी आपस में दोनों अधिकारियों के लिए विधानसभा क्षेत्र का अनुमान भी लगा रहे थे. एक आइपीएस के मुताबिक एक आइजी कोयला क्षेत्र से, तो दूसरे दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पूछे जाने पर दोनों आइजी इससे इनकार करते हैं. लेकिन एक आइजी यह जरूर कहते हैं कि मौका मिला, तो उसका उपयोग करेंगे.