31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति पर 10 सितंबर तक रोक

रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर 10 सितंबर तक रोक लगा दी है. इस बीच किसी भी उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट को भी अंतिम रूप भी नहीं दिया जा सकेगा. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने बुधवार को शिक्षक नियुक्ति से संबंधित […]

रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर 10 सितंबर तक रोक लगा दी है. इस बीच किसी भी उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट को भी अंतिम रूप भी नहीं दिया जा सकेगा. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने बुधवार को शिक्षक नियुक्ति से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के बाद इससे संबंधित आदेश दिया. राज्य सरकार को शपथ पत्र के माध्यम से विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा.

सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब की : अदालत ने कहा : पूर्व में 2011 में कोर्ट ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था. अगले शैक्षणिक सत्र (मार्च 2012) शुरू होने से पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था. पर प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी.

इससे नियुक्ति में शामिल अभ्यर्थी ओवर एज हो गये. इसमें अभ्यर्थियों का कोई दोष नहीं है. सरकार ने नियुक्ति करने में विलंब की. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 बनायी गयी, जिसके आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी. कोर्ट ने राज्य सरकार को नियमावली की कंडिका 28 के तहत संशोधन कर उम्र सीमा में छूट देने पर निर्णय लेने का निर्देश दिया. शपथ पत्र के माध्यम से नौ सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा

प्रार्थी का पक्ष
प्रार्थी अखिलेश कुमार पांडेय, दशरथ महतो, वीरेंद्र नाथ बेरा व अन्य की ओर से शिक्षक नियुक्ति को लेकर अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी हैं. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने पैरवी की. अदालत को बताया कि राज्य सरकार की गलत नीतियों से हजारों उम्मीदवारों का भविष्य दावं पर लग गया है. जैक की ओर से 2011 में प्रकाशित नियुक्ति विज्ञापन में कट ऑफ डेट एक जुलाई 2011 रखा गया था, जबकि वर्तमान विज्ञापन में एक अगस्त 2013 रखा गया है. इस कारण ये उम्मीदवार ओवर एज हो गये. इन उम्मीदवारों को ओवर एज बताते हुए नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने उम्र सीमा में छूट देने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया.

17000 पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया
राज्य में कक्षा एक से पांच में लगभग 13,000 हिंदी सहायक शिक्षक व 4,000 उर्दू सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. नवंबर 2013 में आवेदन जिलावार आमंत्रित किये गये थे. रांची समेत पांच जिलों में नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर रांची में मुख्यमंत्री ने कुछ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें