भरनो (गुमला) : भरनो स्थित लालटोली स्कूल के समीप सोमवार शाम छह बजे ग्रामीणों ने भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य कमल किशोर को मार डाला. ग्रामीण उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वह मर नहीं गया.
वहीं दो माओवादी भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारबाइन बरामद किया है. सोमवार को लालटोली में बाजार लगा था. यहां बूढ़ीपाट के प्रदीप शाही बाजार करने आया था. बाइक से आये तीनों माओवादियों ने प्रदीप को घेर लिया. कारबाइन निकाल कर मारने जा ही रहे थे कि मैग्जीन गिर गया.
प्रदीप माओवादी सदस्यों से उलझ गया. भीड़ जुटते देख एक नक्सली बाइक व दूसरा पैदल ही भाग निकला. नक्सली कमल लालटोली स्कूल की तरफ भागा. ग्रामीणों ने घेर कर उसे मार गिराया.