ट्रैक्टर चालक की हत्या, चार घंटे तक जाम रहा रांची-गुमला मार्ग
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के खोरा पतराटोली गांव के ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू की अपराधियों ने रविवार को गोली मार कर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजन, ग्रामीण व ट्रैक्टर संघ के लोगों ने सोमवार की सुबह छह बजे से 10 बजे तक पतराटोली के समीप एनएच 23 जाम कर दिया. इससे रांची-गुमला मार्ग चार घंटे बाधित रहा.
लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा, हत्यारों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग कर रहे थे. डीएसपी कैलाश करमाली के समझाने व मृतक के परिजन को पांच हजार रुपये मुआवजा देने के बाद जाम हटा.