रांची : नेशनल इ-गवर्नेस प्लान (एनइजीपी) पर बना सीरियल ‘जिंदगी डॉट कॉम’ का प्रसारण 17 अगस्त से हो रहा है. दूरदर्शन पर दिन के 10 बजे से इस सीरियल का प्रसारण होगा.
यह एक शिक्षाप्रद फ्रिक्शनल इंटरटेनमेंट टेलीविजन धारावाहिक है. एनइजीपी व इसके विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी इस धारावाहिक से मिलेगी. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कुल 39 धारावाहिक का निर्माण किया गया है. धारावाहिक में देश के विभिन्न हिस्सों से लिये गये केस स्टडीज को दिखाया जायेगा.
दूरस्थ गांवों में इ-गवर्नेस की यात्रा और परिवर्तनों को इसमें दिखाया गया है. सोमवार को रात 8.30 बजे डीडी भारती पर इसका दोबारा प्रसारण होगा.