भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बोले रघुवर दास
रांची : पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. प्रदेश कार्यालय में रांची महानगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्री दास का अभिनंदन किया गया. कार्यकर्ताओं ने रघुवर दास को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया.
बाद में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने अवार्ड दिया है. यह पद राज्य की जनता को समर्पित है. मुङो चुनौती और अवसर दोनों मिला है. मेरी कोशिश रहेगी..केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं. उन्होंने कहा कि एक मजदूर को पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. यह काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. श्री दास ने प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि पहले पार्टी ने लोकसभा में 12 सीटें जीतीं. अब राज्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक पद मिला. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पार्टी 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. अब तक झारखंड ने गठबंधन का दर्द ङोला है.
भाजपा अटल जी के सपनों को साकार करेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि श्री दास के उपाध्यक्ष बनने से कार्यकर्ता गौरवान्वित और उत्साहित हैं. इस अवसर पर सांसद सुदर्शन भगत,सुनील सिंह, विधायक सीपी सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने की. मंच का संचालन मनोज मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन केके गुप्ता ने किया. इस अवसर पर अनंत ओझा, बालमुकुंद सहाय, संजय सेठ, सूर्यमणि सिंह, कुमार निकेश, धर्मेद्र राज, अजय शाहदेव समेत कई लोग उपस्थित थे.