रांची : जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक कांग्रेस भवन में हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
जिला अध्यक्षों से विधानसभावार संभावित प्रत्याशियों के संबंध में सुझाव मांगा गया. चुनाव पूर्व गंठबंधन पर विचार किया गया. गंठबंधन के संबंध में कहा गया कि इस पर हाइकमान का निर्णय मान्य होगा. संगठन द्वारा पूर्व में चलाये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना है.
जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सदस्यता अभियान चलाने के लिए 19 अगस्त तक संयोजक बना लिये जायें. श्री भगत ने जिला अध्यक्षों को अनुशासन बनाये रखने तथा संगठन के हित में काम करने का निर्देश दिया. बैठक में राज्य के सह प्रभारी तारा चंद भगोरा, कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, देव कुमार धान, सुरेंद्र सिंह, साबीर खान, शिव कुमार भगत, चंद्रशेखर शुक्ला, विजय यादव, नरेश वर्मा आदि उपस्थित थे.