गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के पोजेंगा गांव की दुलारी देवी (50) की गांव के ही अघनू खड़िया ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार की रात की है.
मृतका शराब बेच कर जीविका चलाती थी. उसने अघनू के बेटे मगरू खड़िया को कुदाल से मार कर घायल कर दिया था. इसलिए अघनू ने गुस्सा में दुलारी की हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मगरू दारू पीने के लिए दुलारी देवी के घर गया था. दारू पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. इससे गुस्साए दुलारी ने मंगरू को कुदाल से मार कर माथा फाड़ दिया. मंगरू ने इसकी जानकारी गुजरात में काम कर रहे अपने पिता अघनू खड़िया को दूरभाष पर दिया. बेटे को मारने की सूचना पर गुरुवार को अघनू गुजरात से घर आया. इसके बाद वह टांगी लेकर दुलारी के घर गया. इसके बाद उसे काट दिया. मृतका की बेटी शोभा देवी के बयान पर थाने में अघनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.