रांची: नक्सली कृष्णा अहीर उर्फ प्रसादजी और उसका दस्ता चाईबासा के सारंडा में कई वर्षो से सक्रिय था. वर्ष 2002 से 2009 के बीच पुलिस में इस नक्सली और उसके दस्ते का खौफ था.
प्रसाद सारंडा जंगल में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. 20 दिसंबर 2002 को इस नक्सली ने सारंडा के थलकोबाद गांव के पास लैंडमाइन ब्लास्ट कर सीआरपीएफ के 12 जवानों की हत्या कर दी थी. वहीं 07 अप्रैल 2004 को बलिवा में प्रसाद के दस्ते ने पुलिस फोर्स की घेराबंदी कर कई विस्फोट किये थे. साथ ही फायरिंग भी की थी. इस घटना में पुलिस के 20 और सीआरपीएफ के नौ जवान मारे गये थे. चाईबासा के तिरिलपोसी में भी प्रसाद के दस्ते ने ब्लास्ट किया था.
इन घटनाओं में शामिल था
10 जून 2009 को चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के चितिर में नौ पुलिसकर्मी व एक सीआरपीएफ जवान की हत्या.
07 अप्रैल 2004 को चाईबासा के बलिवा में 20 पुलिसकर्मी व नौ सीआरपीएफ जवान की हत्या.
20 दिसंबर 2002 को सारंडा जंगल के बीच में थलकोबाद गांव के पास सीआरपीएफ के 12 जवानों की हत्या.
चाईबासा के जरायकेला थाना क्षेत्र के दीघा में मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या.
चाईबासा के तिरिलपोसी में लैंड माइन ब्लास्ट.
क्या-क्या हुआ बरामद
एक एके-47,एक मैग्जीन, 49 जिंदा कारतूस, 19 खोखा, 50 किलो विस्फोटक, दो स्टील केन, तार, 24, 500 रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक पिट्ठ, तीन मोबाइल फोन व नक्सली साहित्य.
पुरस्कृत किये जायेंगे पुलिसकर्मी : डीजीपी
डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि प्रसादजी को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन द्रोण चलाया गया था. इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने प्रसाद को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ऑपरेशन में शामिल सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
ऑपरेशन द्रोण का जो नेतृत्व कर रहे थे
स्ट्राइक पार्टी-01 :ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा व एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह
स्ट्राइक पार्टी-02: सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर
स्ट्राइक पार्टी-03: 203 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार व गणपत सिंह
स्ट्राइक पार्टी-04: जगुआर के इंस्पेक्टर अनिल कुमार
अड़की का रहनेवाला है प्रसाद
नाम : प्रसाद उर्फ कृष्णा अहीर
पिता का नाम: गंझू अहीर
पता : ग्राम-मुसंगा, थाना-अड़की, जिला-खूंटी
उम्र : करीब 40 साल
संगठन में पद : झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्य
संगठन में कब से : 15 सालों से भाकपा माओवादी संगठन में है.
कार्य क्षेत्र : चाईबासा का पोड़ाहाट, सारंडा जंगल, खूंटी और ओड़िशा का सुंदरगढ़ जिला.