पेटरवार: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि युवा सिर झुका कर भीख मांगने के बजाय सिर उठा कर हक मांगने के काबिल बनें. इसके लिए युवा वर्ग नयी चेतना, सोच व ऊर्जा के साथ व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प युवा दिवस पर लें.
आजसू विधानसभा क्षेत्रों से विधायक नहीं, बल्कि जनता का एक अच्छा सेवक चुनना चाहती है. वह मंगलवार को बोकारो स्थित पेटरवार प्रखंड के ओबरा मैदान में आयोजित गोमिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
सम्मेलन को लोहरदगा विधायक कमल किशोर भगत, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी, जेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ यूसी मेहता, जिला अध्यक्ष साधुचरण गोप, बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह, डुमरी प्रभारी दामोदर महतो, जिप सदस्य सुमित्र देवी, उपप्रमुख ललिता सोरेन आदि ने संबोधित किया.