रांची: अरगोड़ा पुलिस ने 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को मुमताज अहमद (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह पेशे से ठेकेदार है और वर्तमान में कडरू जामिया इन्क्लेव में रहता है.
हटिया डीएसपी निशा मुरमू के अनुसार बच्ची का आरोप है कि मुमताज उसके साथ रोजाना दुष्कर्म करता था. तंग आकर वह सोमवार को घर से भाग निकली. बच्ची का मेडिकल जांच बुधवार को कराया जायेगा. पुलिस के अनुसार बच्ची ने बताया कि वह मूल रूप से दरभंगा की रहनेवाली है. उसे मुतमाज अहमद घरेलू काम करने के लिए वहां से लेकर आया था. हालांकि बच्ची के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.
इधर, मुमताज के अनुसार बच्ची को उसकी चाची 16 जून 2012 को उसके घर में पढ़ाई के लिए छोड़ गयी थी, लेकिन बच्ची गत सोमवार को 10 बजे घर छोड़ कर चली गयी. मुमताज के अनुसार बच्ची एक बार पहले भी घर छोड़ कर जा चुकी है. उसके बाद वह रामगढ़ स्थित एक अनाथालय से मिली थी. अनाथालय के लोग बच्ची को उसके पास छोड़ गये थे.
आरोपी ने घरेलू काम के लिए रखा था बच्ची को
जानकारी के अनुसार बच्ची सोमवार की रात हिंदपीढ़ी पुलिस को भटकते हुए मिली थी. बच्ची के कपड़े में खून के धब्बे लगे थे. पुलिस ने बच्ची को महिला थाने को सौंप दिया था. महिला थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि बच्ची अरगोड़ा में किसी के घर काम करती थी.