बहरागोड़ा/रांची: पश्चिम सरकार द्वारा आलू पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्वी सिंहभूम स्थित बरहागोड़ा में जगन्नाथपुर चौक के पास चूल्हा-चौकी लेकर एनएच छह जाम कर दिया. सुबह 10 बजे से पांच बजे तक एनएच जाम रहा. दोनों ओर माल वाहक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम स्थल पर ममता बनर्जी मुरदाबाद के नारे लगाये गये. ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया.
बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कुणाल षाड़ंगी से कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की दूरभाष पर बात करवायी. इसके बाद जाम खत्म हुआ.
सात दिनों के अंदर हटायें प्रतिबंध : कृषि सचिव
कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को सूचना दे दी गयी है और कहा गया है कि सात दिनों के अंदर आलू से प्रतिबंध हटा लें, नहीं तो झारखंड से भी संसाधनों को बंगाल में भेजना बंद कर दिया जायेगा.
प्रतिबंध नहीं हटा, तो अनिश्चितकाल का जाम
अगर पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू से प्रतिबंध नहीं हटाया, तो यहां की जनता सड़कों पर फिर उतरेगी. अनिश्चितकाल के लिए एनएच को जाम किया जायेगा. झारखंड से किसी संसाधन को बंगाल ले जाने नहीं दिया जायेगा.
कुणाल षाड़ंगी, सामाजिक कार्यकर्ता