रजरप्पा : झारखंड में अस्थिर राजनीति नेतृत्व को दूर करना है. यहां स्थायी सरकार बनानी है. यह कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास संसदीय टूरिज्म मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रभात खबर से वीआइपी रेस्ट हाउस में कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा के बावजूद विकास नजर नहीं आ रहा है. यहां के मुख्यमंत्री सिर्फ सरकार बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में लोगों ने जिस तरह केंद्र में भाजपा की सरकार बनाया है, उसी तरह यहां भी परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजना के तहत कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रस्तावित कार्यो को गति देने की लिए देश भर के नेता झारखंड पहुंच रहे हैं.
वे संगठन को मजबूती देंगे और अस्थिरता के फर्क को कम करेंगे. इससे पूर्व श्री चंद्राकर रजरप्पा मंदिर में पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की. मौके पर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह मौजूद थे. इनकी सुरक्षा को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो मौजूद थे.