रांची : झारखंड हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस रामासामी भानुमति को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन से इससे संबंधित वारंट जारी कर दिया है. भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना की प्रति सोमवार देर शाम झारखंड हाइकोर्ट पहुंची. चीफ जस्टिस आर भानुमति 13 अगस्त को दिन के 10 बजे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ लेंगी. वह 12 अगस्त को सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी. इसके पहले फुलकोर्ट में सम्मिलित होंगी. जस्टिस आर भानुमति ने 16 नवंबर 2013 को झारखंड हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस के रूप मे शपथ ली थी.
चीफ जस्टिस को न्यायाधीशों ने दी विदाई : चीफ जस्टिस आर भानुमति के सम्मान में सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीशों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
मंगलवार को उन्हें हाइकोर्ट की रजिस्ट्री की ओर से विदाई दी जायेगी. लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर
चीफ जस्टिस आर भानुमति का जन्म 20 जुलाई 1955 को हुआ था. उन्होंने 1981 में प्रैक्टिस शुरू की. वर्ष 1988 में तमिलनाडु हायर ज्यूडिशियल सर्विस के तहत सीधी भरती से जिला जज पद पर चुनी गयी. आर भानुमति को तीन अप्रैल 2003 को मद्रास हाइकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसके बाद 16 नवंबर 2013 को झारखंड हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली.