दो शिक्षकों की हत्या के खिलाफ बेमियादी हड़ताल
गुमला : शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की हत्या के खिलाफ सोमवार को भी गुमला जिले में उबाल रहा. सभी 12 प्रखंडों में शिक्षकों ने जुलूस निकाल कर बीआरसी में धरना-प्रदर्शन किया.
शिक्षा विभाग के कामकाज को ठप कराया. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के 1536 स्कूलों में ताला लटक गया है. इसमें प्राथमिक विद्यालय 1012 व मध्य विद्यालय 524 है. वहीं शिक्षकों ने डीएसइ व सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय को भी बंद करा दिया. जिले के सभी 12 प्रखंडों में बीआरसी नहीं खुले. सर्वशिक्षा अभियान में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी शिक्षकों के आंदोलन के साथ हैं. पारा शिक्षक संघ भी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गये हैं. इधर शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो गयी है.