रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास से गत सोमवार की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा को पुलिस रविवार को भी नहीं तलाश कर पायी.
अपहृत का सुराग नहीं मिलने की वजह से परिजनों की परेशानी बढ़ती जा रही है. परिजनों के अनुसार पुलिस उन्हें ढूंढ निकालने का प्रयास कर रही है. बुढ़मू पुलिस का कहना है कि अपहरण करनेवालों का सुराग काफी हद तक पुलिस को मिला है.
रांची के बाहर भी उनकी तलाश की जा रही है. संभावित स्थानों पर छापेमारी जारी है. फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चल पा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने भीम सिंह मुंडा को कहां छिपा कर रखा है. मामले में ग्रामीण एसपी का कहना है कि भीम सिंह मुंडा की तलाश में अभी तक 30-40 स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. अपहरण करनेवालों का क्या उद्देश्य है, इस संबंध में भी पता लगाया जा रहा है.