31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा बंधन से एक दिन पहले दो अलग-अलग मामलों में भाई-बहन की निर्मम हत्‍या

ट्रक ने भाई-बहन को कुचला बूटी मोड़ : ऑटो के अचानक रुकने से बाइक टकरायी रांची : रांची-रामगढ़ रोड पर सदर थाना क्षेत्र स्थित पितांबरा पैलेस के पास रक्षा बंधन से एक दिन पहले शनिवार सुबह 7.30 ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों डुमरदगा स्थित महावीर नगर में रहते […]

ट्रक ने भाई-बहन को कुचला

बूटी मोड़ : ऑटो के अचानक रुकने से बाइक टकरायी

रांची : रांची-रामगढ़ रोड पर सदर थाना क्षेत्र स्थित पितांबरा पैलेस के पास रक्षा बंधन से एक दिन पहले शनिवार सुबह 7.30 ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों डुमरदगा स्थित महावीर नगर में रहते थे. भाई राहुल देव उर्फ सन्नी 17 वर्ष का था. मेटास स्कूल में 11 वीं का छात्र था. वहीं, उसकी बहन तनुश्री 15 साल की थी. डीएवी नंदराज में 10 वीं क्लास में पढ़ती थी.

राहुल अपनी बहन तनुश्री को स्कूल छोड़ने बाइक से निकला था. दोनों जैसे ही पितांबरा पैलेस के पास पहुंचे, बाइक के आगे चल रही ऑटो अचानक रुक गयी. इससे बाइक, ऑटो से टकरा गयी. दोनों सड़क पर गिर गये. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

पिता देवघर में पूजा करने गये थे : राहुल और तनुश्री के पिता भरत राय मूल रूप से बिहार के बक्सर के रहनेवाले हैं. एक बिल्डर के साथ काम करते हैं. वह देवघर में पूजा करने गये थे.

मां घर में अकेली थी. सूचना मिलते ही उनकी हालत खराब हो गयी. परिजनों ने फोन पर भरत राय को भी सूचना दे दी है. इधर, घटना के बाद उग्र लोगों ने चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया. टायर में आग लगा कर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

ट्रक को कब्जे में लिया. चालक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोग स्पीड ब्रेकर बनाने और मुआवजा देने की मांग को लेकर अड़े थे. बाद में पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने पर दिन के 11 बजे लोगों ने जाम समाप्त किया.

रक्षाबंधन को लेकर दोनों ने की थी तैयारी

स्थानीय लोगों के अनुसार, राहुल और तन्नुश्री पढ़ने में अच्छे थे. दोनों भाई-बहन में काफी लगाव था. रविवार को रक्षाबंधन पर राहुल ने अपनी बहन को खास गिफ्ट देने की तैयारी की थी. तनुश्री भी अपने भाई के लिए राखी खरीद चुकी थी.

शिक्षक भाई-बहन का गला रेता

अगवा किया, तीन लाख फिरौती वसूली, फिर

प्राचार्य थे प्रकाश टोप्पो, रायडीह में शिक्षिका थी सरोज

गुमला : टोटो से अगवा शिक्षक प्रकाश टोप्पो व फिरौती देने गयी उनकी बहन शिक्षिका सरोज टोप्पो की हत्या कर दी गयी है. शनिवार दोपहर दोनों के शव घाघरा स्थित रुकी घाटी में जंगल से मिले. अपराधियों ने हाथ-मुंह बांध कर दोनों का गला रेत दिया.

घाघरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंसरी के प्रधानाध्यापक प्रकाश टोप्पो का गत बुधवार को अपहरण कर लिया गया था, जब वह स्कूल की छुट्टी के बाद शाम छह बजे अपने घर गुमला शहर स्थित डुमरटोली मुहल्ला लौट रहे थे. अपहर्ताओं ने घरवालों से फिरौती की मांग की थी. भाई प्रकाश टोप्पो को छुड़ाने बुधवार रात दो बजे उनकी बहन व रायडीह स्कूल की शिक्षिका सरोज टोप्पो तीन लाख रुपये अपराधियों को देने अकेले टोटो गयी थी. अपराधियों ने उनका भी अगवा कर लिया था.

दोनों धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई-बहन थे. घटना की सूचना के बाद धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो शुक्रवार को गुमला आये थे.

गुमला एसपी से मिलने के बाद वापस चले गये थे.

घाटी में पैदल गयी पुलिस टीम : जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह ही पुलिस को दोनों भाई-बहन की हत्या की सूचना मिल गयी थी. सुबह 7.30 बजे एसपी भीमसेन टुटी, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, डीएसपी कैलाश करमाली, जिला पुलिस, सीआरपीएफ व झारखंड जगुवार के जवानों के साथ रुकी घटी पहुंचे.

यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पुलिस घाटी तक पैदल ही गयी. सबसे पहले सरोज टोप्पो का शव मिला. इसके बाद प्रकाश टोप्पो का शव. शव मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी.

मेरे पिताजी को वापस ला दीजिए : हत्या की सूचना दोपहर में परिजनों को मिली. उसके बाद से प्रकाश टोप्पो की पत्नी व बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है. डुमरटोली स्थित उनके आवास में कई लोग पहुंचे. परिजनों को ढांढस बंधाया. बेटी परिणति, श्रेया व श्रुति बार-बार चिल्ला रही थी : मेरे पिताजी को वापस ला दीजिए. घर का पूरा माहौल गमगीन था.

विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक

दो शिक्षकों की हत्या के विरोध में 10 अगस्त से जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय अनिश्चितकाल तक के लिए बंद रहेंगे. शिक्षक नेता कृपाशंकर पांडेय, निरंजन शर्मा, मंगलेश्वर उरांव, कमल उरांव ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रविवार को रक्षा बंधन पर्व नहीं मनाने का भी निर्णय लिया है.

घटना से आक्रोशित शिक्षक डीएसइ कार्यालय पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की. शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा अपने कार्यालय से भाग गये. डीसी, एसपी, एसडीओ के अलावा सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करा दिया गया. दिन के तीन बजे सैकड़ों शिक्षक सड़क पर उतर आये. टावर चौक के पास नेशनल हाइवे जाम कर दिया. इससे रांची के अलावे छत्तीसगढ़ जाने का मार्ग जाम हो गया.

शिक्षकों ने डीसी वीणा श्रीवास्तव व डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा पर आरोप लगाते हुए दोनों अधिकारियों को गुमला से हटाने की मांग की है. टावर चौक के समीप शिक्षक नारेबाजी भी कर रहे थे. देर शाम ख्रीस्त कैथोलिक शिक्षक संघ ने रविवार को गुमला बंद का आह्वान किया.

शिक्षकों में आक्रोश

-डीएसइ कार्यालय में तोड़फोड़ की

– सरकारी कार्यालयों को बंद कराया

– सड़क पर उतरे, एनच किया जाम

– डीसी व डीएसइ को हटाने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें