21 को दिन के एक बजे प्रभात तारा मैदान में सभा
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची दौरा तय हो गया है. वह 21 अगस्त को रांची पहुंचेंगे. दिन के एक बजे धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने इसकी पुष्टि की है. प्रधानमंत्री झारखंड के सबसे बड़े पावर ग्रिड का ऑनलाइन उदघाटन भी करेंगे.
पावर ग्रिड का निर्माण इटकी और बेड़ो प्रखंड की सीमा पर स्थित गड़गांव में हुआ है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. प्रदेश भाजपा के नेता भी तैयारी में जुट गये हैं.