गिरफ्तार उग्रवादी जेठा कच्छप के बयान से हुआ खुलासा
रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के उग्रवादी विद्या विहार के नाम पर विभिन्न स्थानों पर स्कूल चलाते हैं. खूंटी के रनिया, कर्रा बकसपुर तथा निधिया कर्रा में अर्धनिर्मित स्कूल हैं. इस बात का खुलासा पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जेठा कच्छप ने स्वीकारोक्ति बयान में किया है.
जेठा कच्छप का स्वीकारोक्ति बयान तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने तैयार किया है. जेठा कच्छप ने पुलिस को यह भी बताया कि तपकरा में ग्रामीणों ने जिस स्कूल का निर्माण किया है, वह स्कूल भी पीएलएफआइ उग्रवादियों के सहयोग से बना है.
उल्लेखनीय है 18 जुलाई को इटकी के सौका जंगल में पीएलएफआइ के उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों के हथियार के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद किये थे. इसमें विद्या विहार स्कूल से संबंधित रसीद थी.
इसके आधार पर पुलिस को संदेह है कि उग्रवादी स्कूल चलाने के लिए लेवी भी वसूलते हैं. इस बिंदु पर पुलिस जेठा कच्छप से पूछताछ नहीं कर सकी है.
जेठा कच्छप ने पूछताछ में पीएलएफआइ के उग्रवादियों द्वारा विद्या विहार स्कूल चलाने की बात को स्वीकार किया है. यह संभावना है कि उग्रवादी स्कूल चलाने के लिए लेवी भी वसूलते हैं. वसूली गयी लेवी का कितना हिस्सा स्कूल में लगाया है. जेठा को रिमांड पर लेने के बाद इस संबंध में पूछताछ की जायेगी.
सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी