21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और दबाने लगे पुलिस का गला

पुलिस ने ऑटो चालक को पीटा, गोलबंद हुए लोग रांची : डंगराटोली चौक के पास शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब ट्रैफिक जमादार जनार्दन ने ऑटो को कागजात जांच के लिए रोका. पर ऑटो चालक मुर्शीद अहमद उर्फ सोनू जमादार को धक्का देते हुए ऑटो लेकर भागने लगा. इस क्रम में जमादार के […]

पुलिस ने ऑटो चालक को पीटा, गोलबंद हुए लोग

रांची : डंगराटोली चौक के पास शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब ट्रैफिक जमादार जनार्दन ने ऑटो को कागजात जांच के लिए रोका. पर ऑटो चालक मुर्शीद अहमद उर्फ सोनू जमादार को धक्का देते हुए ऑटो लेकर भागने लगा. इस क्रम में जमादार के पैर में चोट लग गयी.

इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ और जम कर पिटाई कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के अलावा छोटानागपुर टैक्सी एवं ऑटो चालक संघ के सदस्य वहां पहुंचे और चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बाद में महिला और पुरुष ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भिड़ गये. बाद में स्थानीय लोगों और चालक संघ ने दोपहर एक बजे से करीब दो बजे तक डंगराटोली चौक को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर वहां लालपुर पुलिस पहुंची.

उसके बाद लालपुर ट्रैफिक थानेदार प्रमोद कुमार भी पहुंचे. उसके बाद हंगामा करनेवालों को शांत कराया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. ट्रैफिक थानेदार के अनुसार ऑटो चालक ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाया है. वहीं भागने के दौरान जमादार पर ऑटो चढ़ाया है. इसे लेकर शिकायत की गयी है.

पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग

ऑटो चालक की पिटाई का विरोध करते हुए चालक संघ के शमीम अख्तर और संघ के अन्य सदस्य डंगराटोली चौक पहुंचे. एसोसिएशन ने ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत ट्रैफिक थानेदार से की. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. उनका क हना था कि आये दिन पुलिस चालकों से मारपीट करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें