घटना निरसा के कंचनडीह उर्दू प्रावि के समीप की
नारियल के खोल में रखा था बम
खोलते समय हुआ विस्फोट
मुगमा : निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह उर्दू प्रावि के समीप शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद भेज गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
उर्दू प्रावि के पास मैदान में बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार के किनारे उनकी नजर नारियल पर पड़ी. सलाउद्दीन अंसारी का पुत्र एजाज अंसारी (11) तथा नासिर अंसारी का पुत्र नवाब हुसैन नारियल में रखे बम को लेकर विद्यालय के समीप पहुंचे और खेलने लगे.
दोनों ने उसे खोलने का प्रयास किया. इसी दौरान विस्फोट हो गया.
विस्फोट के बाद मची अफरातफरी
बम धमाका सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम व निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना पाकर निरसा थानेदार रामप्रवेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी प्राप्त की. सामुदायिक केंद्र में भरती नवाब ने पूछताछ के क्रम में बताया कि खेलने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया.
लोगों का कहना था कि गोल जैसा वस्तु बम था. सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल बच्चे व परिवार वालों से जानकारी ली. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर किसने स्कूल के पास बम रखा.
वजर्न
जांच चल रही है
‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्चों से पूछताछ में पता चला है कि वे पत्थर से वस्तु को ठोंक रहे थे, इसी दौरान विस्फोट हुआ.
रामप्रवेश कुमार, थानेदार, निरसा