सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के उग्रवादी सुदेश बरला उर्फ बूढ़ा को गिरफ्तार किया है. वह गुलडा मुंडाटोली का रहने वाला है.
सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया : सुदेश बरला, बबलू पासवान के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. सूचना मिली थी कि वह लातेहार जिले के चंदवा में कहीं छिपा हुआ है. सिमडेगा पुलिस ने चंदवा पुलिस के सहयोग से चीरू गांव में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.