जमशेदपुर : चार वर्षीय बच्ची से अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. इस संबंध में बच्ची के पिता ने अपने पड़ोसी चंदन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना टेल्को थानांतर्गत ज्योति नगर में गुरुवार शाम चार बजे की है. घटना के बाद बच्ची को एमजीएम में भरती कराया गया है.
घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी. उसे टेल्को पुलिस के हवाले कर दिया. बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी. इस बीच चंदन उसे बहला कर घर से दूर ले गया. पड़ोसी व जान पहचान होने के कारण बच्ची चंदन के साथ चली गयी. उसके बाद चंदन ने उसके साथ दुराचार किया. घटना के बाद चंदन बच्ची को उसके घर के पास छोड़ गया. बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी.
उसकी मां ने परिवार के अन्य लोगों को बताया. बच्ची को टेंपो से लेकर उसके परिजन टेल्को थाना पहुंचे. यहां प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद बच्ची को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया.