गुमला : बुधवार की शाम टोटो से अपहृत घाघरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंसरी के प्रधानाध्यापक प्रकाश टोप्पो की रिहाई के लिए मांगी गयी फिरौती की रकम लेकर गुरुवार को गयी उनकी बहन सरोज टोप्पो को भी अपराधियों ने बंधक बना लिया.
दोनों भाई-बहन अभी अपराधियों के कब्जे में हैं. सरोज रायडीह स्कूल में शिक्षिका हैं. वहीं धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो इन दोनों के चचेरे भाई हैं. जानकारी के अनुसार, अपहर्ताओं ने प्रकाश टोप्पो को छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये फिरौती मांगी थी. गुरुवार की सुबह चार बजे से प्रकाश व सरोज के मोबाइल का स्वीच ऑफ है. अपराधियों ने भी परिजनों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया है. पुलिस लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है, लेकिन दोनों भाई-बहन का पता नहीं चला है.