रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार चौधरी के नाम पर क्रेडिट कार्ड लेकर 3,72,000 रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में सन्नी कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से मोतिहारी का रहनेवाला है और वर्तमान में कडरू में रहता है.
Advertisement
अवर सचिव के नाम पर ठग लिये 3.72 लाख, बैंककर्मी गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार चौधरी के नाम पर क्रेडिट कार्ड लेकर 3,72,000 रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में सन्नी कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से मोतिहारी का रहनेवाला है और वर्तमान में कडरू में रहता है. इसके साथ […]
इसके साथ ही वह एचडीएफसी बैंक की ओर से हरमू स्थित प्रिया सेल्स में रिलेशनशिप ऑफिसर के रूप में प्रतिनियुक्त था. घटना को लेकर हरमू पटेल चौक के समीप रहनेवाले राजीव कुमार चौधरी ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार सन्नी कुमार से राजीव की मुलाकात वाशिंग मशीन खरीदने के लिए फाइनेंस कराने के दौरान हुई. उसने राजीव को क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी थी. इसके लिए दो-ढाई माह पहले उनके ऑफिस जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज भी लिये थे. सन्नी ने एक माह के अंदर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने को कहा था.
लेकिन राजीव को एचडीएफसी की ओर से क्रेडिट कार्ड नहीं मिला. इस बीच शनिवार को दो व्यक्ति राजीव के घर पहुंचे और खुद को एचडीएफसी बैंक अशोक नगर शाखा का कर्मी बताया. दोनों ने राजीव कुमार को बताया कि उनके द्वारा जो क्रेडिट कार्ड लिया गया है, उसके एवज में आपको बैंक को 3,72,000 रुपये का भुगतान करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement